भिलाई (छत्तीसगढ़): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की कमी के कारण कुछ लोग नक्सलवाद के गलत रास्ते पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं.उन्होंने राज्य में खराब कानून व्यवस्था और केंद्र के पूरे समर्थन के बावजूद नक्सलवाद की समस्या से असरदार तरीके से नहीं निबटने के लिए रमन सिंह नीत भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
सोनिया ने नक्सली क्रियाकलापों में शामिल लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर सवाल किये.