रायपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों ने मतदान दलों पर हमला कर दिया है जिसमें सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा और कांकेर जिले में नक्सलियों ने मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों पर हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र से मतदान कराकर मतदान दल जब वापस लौट रहा था तब चिंतागुफा और तेमेलवाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. हमले में सीआरपीएफ के 150 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बिष्ट के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस दल रवाना कर दिया गया है तथा घायल अधिकारी को बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भी रवाना कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि वापसी के दौरान आज सुबह जब मतदान दल गोडूर से कुछ दूरी पर पहुंचा तब नक्सलियों ने मतदान दल को उड़ाने के लिए बारुदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. मतदान दल सुरक्षित है.