मुजफ्फरनगर : सांप्रदायिक हिंसा भड़काने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार भाजपा के विधायक संगीत सोम को देवबंद की एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया. देवबंद अदालत द्वारा जमानत दिये जाने के बाद सोम कल शाम यहां मुजफ्फरनगर जिला जेल से रिहा हुए.
भाजपा विधायक मुजफ्फरनगर दंगों के संबंध में उनके खिलाफ दर्ज दो अन्य मामलों में भी जमानत पर रिहा चल रहे हैं.सितंबर में मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक तनाव भड़काने में भूमिका निभाने में वाली फर्जी वीडियो अपलोड करने के आरोपी विधायक को 21 सितंबर को मेरठ में गिरफ्तार किया गया. उन पर भड़काउ भाषण देने का भी आरोप है.
भाजपा के एक अन्य विधायक सुरेश राणा की जमानत याचिका पर यहां की एक सत्र अदालत में 13 नवंबर को सुनवाई होगी.