नयी दिल्ली: तीन डाक्टरों के एक दल ने उस 35 वर्षीय नौकरानी राखी काशुक्रवार कोपोस्टमार्टम किया जिसकी बसपा सांसद धनजंय सिंह की चिकित्सक पत्नी जागृति सिंह ने यहां उनके साउथ एवेन्यू स्थित आवास पर कथित रुप से पीट पीटकर जान ले ली थी.
पोस्टमार्टम के नतीजों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सिर्फ यही कहा कि अंतिम रिपोर्ट कुछ दिनों बाद ही आयेगी’ लेकिन सूत्रों ने बताया कि आरंभिक रिपोर्ट से यह संकेत मिलता है कि राखी की मौत उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण हुई जो संभवत: पीटने से आयी थीं.
उसके शरीर में छाती, गले, बांहों एवं पैर पर जलने के निशान और चोट हैं.पुलिस घरेलू काम करने वाले किशोर वय लड़के की सही उम्र का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो खुद भी शिकार हुआ था और जिसने मामले की शिकायत की थी’ पुलिस ने बताया कि यह लड़का अल्पवय है या नहीं इस बात का पता लगाने के मकसद से स्कूल या जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए एक दल को वाराणसी भेजा गया है.
एक अन्य दल कोलकाता में डेरा जमाया हुआ है ताकि उस मानवीय तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके जिसके जरिये राखी एवं एक अन्य महिला मीना को पश्चिम बंगाल से सांसद के घर भेजा गया था. पुलिस ने बताया कि राखी की मौत जागृति द्वारा कथित रुप से की गयी पिटाई के कारण लगी चोटों की वजह से हुई’ मीना भी इसी वजह से बुरी तरह घायल हो गयी और उसका फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा है.