नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने स्थगित भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने की जोरदार वकालत करते हुए आज कहा कि दोनों देशों को पुराने या मौजूदा मामलों में ही नहीं उलझे रहना चाहिए और एक बारे वे आगे बढ़ेंगे तो व्यापारिक संबंधों में प्रगति सहित सभी अन्य चीजें व्यवस्थित होने लगेंगी.
पाकिस्तान की टिप्पणी भारत द्वारा यह स्पष्ट किए जाने के बाद आयी है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता में कोई भी प्रगति नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द्र पर निर्भर करेगी. भारत-पाक समग्र वार्ता प्रक्रिया का तीसरा दौर इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद से ठप्प है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ सितंबर में न्यूयार्क में हुयी बैठक के दौरान भारत ने पाकिस्तान द्वारा न सिर्फ नियंत्रण रेखा बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी संघर्षविराम के उल्लंघनों और पिछले कुछ महीनों में बीएसएफ जवानों की मौत को लेकर भी चिंता जतायी.
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने भारत.पाक व्यापार संबंधों पर आईसीआरआईईआर द्वारा आयोजित एक व्याख्यान से इतर कहा कि हमें स्थगित वार्ता प्रक्रिया को बहाल कर आगे बढ़ने की जरुरत है और एक बार ऐसा हो जाता है तो सबकुछ व्यवस्थित होने लगेगा.
बशीर ने कहा कि विगत में कुछ अच्छी बातें हुयी हैं और कुछ अच्छी बातें मेज पर हैं और दोनों देश बातचीत प्रक्रिया शुरु करने पर उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं.