नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असहिष्णुता के बयान पर कांग्रेस ने आज जोरदार हमला किया है. कांग्रेस नेता अनंद शर्मा में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि विदेश में जाकर प्रधानमंत्री पाखंड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताए कि असहिष्णुता का परिचय देने वालों पर उन्होंने क्या कार्रवाई की है. शर्मा ने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री कर रहे हैं वह उनकी विशेषता है. भारत में विरोध करने वालों को सरकार प्रताडित कर रही है. अगर अपने बयान पर मोदी गंभीर रहते तो असहिष्णुता को बढावा देने वालों वालों पर कार्रवाई की जाती.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां भारत में असहिष्णुता और 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में कडे सवालों का सामना करते हुए आश्वासन दिया कि भारत के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये बातें प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी के एक रिपोर्टर के सवाल पर कही.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, गांधी की धरती है और हमारी संस्कृति समाज के मूलभूत मूल्यों के खिलाफ किसी भी बात को स्वीकार नहीं करती है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के किसी कोने में कोई घटना घटे, एक हो, दो हो या तीन हो… सवा सौ करोड की आबादी में एक घटना का महत्व है या नहीं, हमारे लिए हर घटना का गंभीर महत्व है.
गौरतलब है कि असहिष्णुता पर देश में बवाल मचा हुआ है. कई साहित्कार और फिल्मकार इस मुद्दे पर अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा चुके हैं. इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की चारो ओर आलोचना हो रही है.