11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड में गुजरात का भाजपा सांसद गिरफ्तार

नयी दिल्ली : सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के सिलसिले में आज गुजरात से भाजपा सांसद दीनू बोघा सोलंकी को गिरफ्तार किया. जेठवा ने राज्य के गिर जंगलों तथा एशियाई शेरों के अंतिम आवास स्थल में गैर कानूनी खनन के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा था. गुजरात के जूनागढ़ से लोकसभा सदस्य सोलंकी […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के सिलसिले में आज गुजरात से भाजपा सांसद दीनू बोघा सोलंकी को गिरफ्तार किया. जेठवा ने राज्य के गिर जंगलों तथा एशियाई शेरों के अंतिम आवास स्थल में गैर कानूनी खनन के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा था.

गुजरात के जूनागढ़ से लोकसभा सदस्य सोलंकी आज सुबह सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. उनसे दिन भर पूछताछ के बाद सीबीआई के एक दल ने उन्हें गिरफ्तार किया है. सीबीआई के प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा, ‘‘जूनागढ़ से लोकसभा सांसद को आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा के हत्या मामले में हिरासत में लिया गया है.’’ सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्हें(सोलंकी को)कल दिल्ली की अदालत में पेश किया जायेगा. मामले की जांच प्रगति पर है.’’

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सांसद संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेने का निर्णय किया गया. गुजरात पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था जिनमें भाजपा सांसद का भतीजा शिवा सोलंकी तथा शार्प शूटर शैलेश पांडया शामिल था जिसने जेठवा को गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर गोली मारी थी. इन सभी से सीबीआई ने संबद्ध अदालत से अनुमति लेने के बाद जेल में पूछताछ की थी.

जेठवा एक आरटीआई एवं पर्यावरण कार्यकर्ता थे जिन्होंने कई आरटीआई आवेदन दिये थे एवं गिर वन क्षेत्र में गैर कानूनी खनन के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी. उनकी 20 जुलाई 2010 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सांसद से उन बयानों के बारे में भी पूछा गया जो मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों ने दिये हैं. भाजपा सांसद को गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने क्लीन चिट दी थी. इसके चलते मृत के पिता ने गुजरात पुलिस की शरण ली.

गुजरात पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या में सोलंकी की संलिप्तता की संभावना से इंकार किया था. गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य की पुलिस द्वारा की जा रही जांच को निष्पक्ष, स्वतंत्र, प्रामाणिक या त्वरित नहीं माना और मामले को सीबीआई को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें