नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली की शुभकामना देने के लिए फोन किया और दोनों अगले सप्ताह की शुरुआत में तुर्की में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एक-दूसरे से मिलने के लिए सहमत हो गये.
मोदी ने ट्वीट कर बताया ‘‘कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने मुझे फोन किया. हम लोगों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. हाल में स्थापित हॉटलाईन पर यह हमारी पहली बातचीत थी.’ उन्होंने कहा ‘‘राष्ट्रपति ओबामा और मैं जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान तुर्की में मिलने को लेकर आशांवित हैं.’
मोदी ने कहा कि बराक ओबामा और उन्होंने ‘‘कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. यह जानकर अच्छा लगा कि व्हाइट हाउस में किस प्रकार दिवाली मनायी जाती है.’ इस महीने की 12 तारीख से शुरु हो रही ब्रिटेन की यात्रा के बाद मोदी 15-16 नवंबर को तुर्की में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वहां जायेंगे.