14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा करेंगे कमांडो

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त 140 से ज्यादा जवानों के एक दस्ते को मंजूरी दी है ताकि इसे देश की बाह्य खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड अनालिसिस विंग’ (रॉ) के दिल्ली में स्थित दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया जा सके. जिन जवानों को रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त 140 से ज्यादा जवानों के एक दस्ते को मंजूरी दी है ताकि इसे देश की बाह्य खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च एंड अनालिसिस विंग’ (रॉ) के दिल्ली में स्थित दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया जा सके.

जिन जवानों को रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा उन्हें अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ से लिया जाएगा और वे पहले तैनात रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की जगह लेंगे. सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ का सशस्त्र दस्ता मध्य दिल्ली में स्थित रॉ के तीन अहम दफ्तरों पर चौबीसों घंटे सुरक्षा में तैनात रहेगा. मध्य दिल्ली स्थित दफ्तरों से ही रॉ का प्रशासन और अभियान संचालित किया जाता है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में रॉ के दिल्ली स्थित दफ्तरों की सुरक्षा का जायजा लिया गया था और इस बाबत मिली रिपोर्ट के अध्ययन के बाद गृह मंत्रलय ने सीआईएसएफ सुरक्षा को मंजूरी दी.केंद्र सरकार की इमारतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अमूमन सीआईएसएफ को ही सौंपी जाती है.

रॉ के दफ्तरों की सुरक्षा में तैनात दस्ता इसमें आने-जाने वाले लोगों, दफ्तर में आने और दफ्तर से बाहर ले जायी जा रही चीजों की तलाशी ले सकेगा और उसके पास एक गाड़ी भी होगी ताकि वह आपातकाल में त्वरित कार्रवाई कर सके.नई जिम्मेदारी के लिए सीआईएसएफ के 142 जवानों को मंजूरी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें