नयी दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट मैट्रो ने परिवार अथवा दो या दो से अधिक के समूह में यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए मंगलवार को विशेष किफायती किराया योजना फैमिली फेयर्स की घोषणा की.
कंपनी का दावा है कि यह पैकेज टैक्सी के किराये से सस्ता पड़ेगा. दिल्ली एयरपोर्ट मैट्रो रेल सेवा का परिचालन करनेवाली रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा, कि फैमिली फेयर्स योजना के तहत एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को टैक्सी से भी कम किराया चुकाना होगा.
यह योजना एयरपोर्ट मैट्रो के सभी छह स्टेशनों के लिए उपलब्ध होगी. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड अपनी विशेष कंपनी दिल्ली एयर पोर्ट मैट्रो एक्प्रेस प्रा लि के जरिये इस सेवा का परिचालन कर रही है. विज्ञप्ति के अनुसार इस मेट्रो लाइन पर मौजूदा प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम 180 रुपये है.
नये पैकेज में चार लोगों के परिवार के एक साथ यात्रा करने पर अधिकतम किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा. यह सेवा नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका तक है. कंपनी ने यात्रियों की सुविधा के लिए एयरोसिटी (महिपालपुर) स्टेशन पर रेडियो टैक्सी की सुविधा का प्रबंध किया है.