31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छत्तीसगढ़ की 60 बच्चियों को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे का सम्मान, 77 को मिला टेबलेट

क्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पिछले तीन साल से राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बच्चियों के प्रोत्साहन एवं कल्याण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं.

रायपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे की ओर से करीब 60 बच्चियों को सम्मानित किया जा रहा है. रेलवे की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर परशिक्षा, खेल, सांस्कृतिक, आर्ट एवं क्राफ्ट सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 60 बालिकाओं को सम्मानित किया जा रहा है. इसके साथ ही, राज्य में रेलकर्मियों की आश्रित करीब 77 बच्चियों को रेलवे की ओर से टेबलेट का वितरण भी किया गया है. रेलवे की ओर से बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रम भी आयोजित करने का फैसला गया है. इसमें रेलवे स्कूलों में ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन भी शामिल है.

299 बलिकाओं को लगभग 5.5 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पिछले तीन साल से राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बच्चियों के प्रोत्साहन एवं कल्याण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं. प्रमुख रूप से स्टाफ बेनिफिट फंड आदि से रेलवे स्कूलों में पढ़ाई करने वाले रेलकर्मियों की आश्रित बालिकाओं को 77 टेबलेट का वितरण किया गया. इसके साथ ही, करीब 299 बलिकाओं को लगभग 5.5 लाख रुपये से भी अधिक की छात्रवृत्ति, तकनीकी शिक्षा के लिए रेलकर्मियों के आश्रित 808 बालिकाओं को लगभग 7.5 लाख रुपये से भी अधिक की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है.

खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 6 बालिकओं को पुरस्कार

रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 414 बालिकाओं को 2.5 से अधिक राशि का पुरस्कार दिया गया है. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छह बालिकाओं को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. इतना ही नहीं, रेलवे स्कूल में पढ़ने वाली 158 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार भी प्रोत्साहन के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है. इस दौरान आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम भी करने की बात कही जा रही है. प्रोत्साहन से बालिकाओं का आत्मबल बढ़ता है.

Also Read: MP: बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा देने में एमपी ने हासिल किए कई मुकाम,कई सरकारी योजनाओं का दिया जा रहा लाभ
सोशल मीडिया के जरिए बच्चियों को बधाई

इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन शेयर किए जा रहे हैं. कू ऐप पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिखा, ‘शान होती हैं बेटियां, आन होती हैं बेटियां. हर घर की रौनक और अभिमान होती हैं बेटियां.’ उन्होंने आगे लिखा कि बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी बेटियों को दिल से बहुत-बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें