नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने सरकारी अस्पतालों को शहर में कल दिवाली मनाने के दौरान घायल होने वाले लोगों के इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है.पटाखे छोड़ने के दौरान बच्चों और बड़ों के झुलसने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों से इस तरह के मामलों के लिए विशेषज्ञों को तैनात रखने के अलावा कुछ बिस्तर सुरक्षित रखने को कहा गया है.
अस्पतालों को किसी भी संख्या में मामले आने पर उनसे निपटने के लिए पैरामेडिकल कर्मियों को तैनात रखने को भी कहा गया है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकिस्ता अधीक्षकों से इस तरह के सारे मामलों पर निगरानी रखने को कहा गया है.