मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ नेमास्टर ब्लास्टसचिन तेंदुलकरपर डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है. वानखेड़े स्टेडियम में 200वें और अंतिम टेस्ट की शुरुआत पर इस महान बल्लेबाज को सम्मान दिया जाएगा.
एमसीए ने कहा, यह फैसला किया गया कि मैच की शुरुआत से पूर्व सचिन की फोटो वाला डाक टिकट जारी किया जाएगा. इसके अलावा टॉस के लिए एक विशेष सिक्के का इस्तेमाल किया जाएगा. प्रत्येक दिन 10000 मुखौटे, 10000 स्कोर कार्ड और 10000 टोपियां बांटी जाएंगी जिसमें सचिन के फोटो होंगे. गौरतलब हो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन अपना 200वां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे.