रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है.राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के मराईगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़े तेमला गांव के जंगल में छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के संयुक्त पुलिस दल ने दो नक्सलियों को मार गिराया है तथा हथियार बरामद किए है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की नक्सली घोषणा के बाद यहां के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है. अभियान के तहत आज पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम को मराईगुड़ा थाना से रवाना किया गया था.
अधिकारियों ने बताया कि जब संयुक्त दल बडे तेमला गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी. जिसका पुलिस दल ने भी जवाब दिया. पुलिस दल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब जवानों ने घटनास्थल की खोजीबीन की तब वहां से दो नक्सलियों के शव और दो एसएलआर रायफल बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस दल ने इलाके में खोजी अभियान तेज कर दिया है तथा नक्सलियों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस दल ने एक बड़े नक्सली कमांडर को मार गिराया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव इलाके में अगले महीने की 11 तारीख को मतदान होगा. मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद ही नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है.
राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी संख्या में पुलिस दल को यहां तैनात किया है. वहीं पुलिस को सूचना है कि नक्सली मतदान को प्रभावित करने के लिए बड़े हमले कर सकते हैं.