11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक आर्मी ने बढ़ायी दाउद की सुरक्षा : रिपोर्ट

नयी दिल्ली: अपराध जगत के धुर विरोधी सरगना छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम की सुरक्षा बढा दी गयी है.सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना के विशेष कमांडो कराची तथा इस्लामाबाद में दाउद के आवास […]

नयी दिल्ली: अपराध जगत के धुर विरोधी सरगना छोटा राजन की इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम की सुरक्षा बढा दी गयी है.सूत्रों ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना के विशेष कमांडो कराची तथा इस्लामाबाद में दाउद के आवास पर तैनात किए गए हैं जहां वह मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के बाद पिछले दो दशक से भी अधिक समय से रह रहा है.

गैंगस्टर छोटा राजन की 25 अक्तूबर को बाली में हुई गिरफ्तारी के मद्देनजर दाउद की सुरक्षा में सेना के कमांडो तैनात किए गए हैं.समझा जाता है कि इंडोनेशिया में प्रत्यर्पण संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद राजन को अगले कुछ दिनों में भारत ले आया जाएगा.
इससे पहले दिन में, बाली में पूछताछ के लिए ले जाए जाते समय छोटा राजन ने संवाददाताओं को बताया कि दाउद पाकिस्तान में आईएसआई की सुरक्षा में है.पाकिस्तान अब तक दाउद की अपने यहां मौजूदगी से इंकार करता रहा है लेकिन भारत का दावा है कि मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद के ठिकाने कराची और इस्लामाबाद में हैं. नई दिल्ली ने भी भारत में आपराधिक गतिविधियों में दाउद की संलिप्तता के बारे में इस्लामाबाद को कई डोजियर दिए हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कह चुके हैं कि दाउद अपने ठिकाने बदलता रहता है लेकिन स्थायी रुप से पाकिस्तान में रह रहा है.
उन्होंने संसद में भी कहा था कि सरकार दाउद को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोडेगी। उन्होंने बताया ‘‘भारत सरकार दाउद को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है.’ छोटा राजन कभी दाउद का करीबी विश्वस्त था लेकिन बाद में दोनों कट्टर प्रतिद्वन्द्वी हो गए.राजन का कहना है कि वह दाउद से नहीं डरता.वर्ष 2000 में राजन पर जानलेवा हमला हुआ था। तब दाउद के आदमियों ने बैंकाक के एक होटल में उसे पकड लिया था लेकिन छोटा राजन नाटकीय तरीके से भाग निकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें