भोपालः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि सरदार वल्लभभाई पटेल इस देश के प्रथम प्रधानमंत्री बन जाते, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा दोनो अस्तित्व में नहीं होते.सिंह ने कल रात यहां राजा भोज विमानतल पर संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘मेरे मन में इस बात को लेकर कोई शंका नहीं है कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बन जाते, तो आरएसएस और भाजपा दोनो आज नजर नहीं आते’’.
उन्होने कहा कि सियासत के लिए सरदार पटेल के नाम का उपयोग करने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह ध्यान में रखना चाहिए कि गृह मंत्री रहते हुए सरदार पटेल ने ही साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था.एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत दर्शाई जा रही है, उन्हें फाड़कर कूडेदान में फेंक देना चाहिए.