महबूबनगर (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में आज एक निजी लग्जरी बस में आग लग जाने के कारण 45 यात्री जिंदा भस्म हो गए. उप पुलिस महानिरीक्षक (हैदराबाद रेंज) वी नवीन चांद ने बताया, बस से 45 लोगों के जले हुए शवों को निकाल लिया गया है.
हैदराबाद से करीब 140 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 (बेंगलूर हैदराबाद) पर तड़के पांच बजकर दस मिनट पर बेंगलूर से हैदराबाद जा रही यात्री बस के ईंधन की टंकी पलेम गांव के समीप एक पुलिया से टकरा जाने के कारण फट गयी जिसके बाद उसमें आग लग गयी. इस आग ने कुछ ही क्षणों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे के समय 50 यात्रियों समेत 52 लोग वोल्वो बस में सवार थे. शुरुआती रिपोटरे में बताया गया था कि पीड़ितों में कुछ साफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल हैं. चांद ने बताया कि शव इस कदर जल चुके हैं कि वे पहचान से परे हैं और यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि पीड़ित महिला है या पुरुष. बस के चालक फिरोज खान तथा खलासी अय्याज तथा पांच यात्री झुलसी हालत में बच निकलने में कामयाब रहे जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बस के खलासी के अनुसार, हादसे के समय बस के अधिकतर यात्री सो रहे थे. खलासी को इलाज के लिए हैदराबाद में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बताया कि इलाके से गुजर रही एक कार के चालक ने उसे जलती बस में से खींच कर निकाला. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने करीब सवा पांच बजे बस से लपटे उठते देखीं और 30 मिनट के भीतर यह राख में बदल गयी.
इस बीच, परेशान हाल परिजन अपने सगे संबंधियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हैदराबाद में लकड़ी का पुल स्थित बस आपरेटर के कार्यालय में जमा हैं. कुछ परिजनों ने बताया, हमारे पूछताछ किए जाने पर कोई जानकारी नहीं दी गयी. हम चिंतित हैं. कोई कुछ नहीं बता रहा है. वे अभी तक अपने बेंगलूर स्थित कार्यालय से सूची मंगाने में लगे हैं.