रायपुर : विदेशों और देश के अन्य राज्यों की तरह अब छत्तीसगढ़ भी किराये में कोख उपलब्ध कराने वाला राज्य बन गया है. रायपुर की एक महिला ने नि:संतान दंपती को संतान सुख देने के लिए नौ महीने अपनी कोख किराये पर दी है.
साथ ही राज्य की पहली पहल सफल भी रही. एक निजी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में एक महिला पहली सरोगेट मदर बनी है. कुछ आर्थिक परेशानियों की वजह से नेहा (काल्पनिक नाम) ने सरोगेट मदर बनना स्वीकार कर लिया. सेंटर की निदेशक के पास पंजाब के एक दंपती पहुंचे. महिला गर्भ धारण करने में सक्षम नहीं थी, लेकिन उन्हें बच्चे की चाह थी.