मुंबई : 2008 में गजिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अभिनेत्री असिन आज 26 साल की हो गई हैं. खबर है कि असिन अपनी ग्रैंड बर्थडे पार्टी से वापसी की प्लैनिंग कर रही हैं. इस पार्टी में उन्होंने आमिर, सलमान, अक्षय, अजय, जॉन और जैकलीन जैसे स्टार्स को इंवाइट किया है. इनके अलावा, असिन की गेस्ट लिस्ट में सोनम कपूर, रवीना टंडन और साजिद नाडियाडवाला का नाम भी शामिल है.
असिन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. गजिनी, पोखिरी, माजा जैसी फिल्मों में अभिनय किया. तमिल फिल्म गजिनी के लिए उन्हें बेस्ट एक्चट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था, इसी फिल्म के हिंदी रिमेक में उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.