मलकानगिरी: ओड़िशा के मलकानगिरी जिले में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में माओवादियों ने एक आदिवासी सरपंच की हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि माओवादियों का एक समूह यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर पाडिया इलाके में मातेरु ग्राम पंचायत के सरपंच सौमेन्द्र बेती को उसके घर से देर रात उठा ले गया.
बेती का शव आज सुबह गांववालों को पास के एक जंगल में मिला. उसके शरीर पर गोली के निशान थे. उसकी हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन समझा जाता है कि मुखबिर होने के संदेह में उसे मारा गया. समझा जाता है कि हत्यारे छत्तीसगढ से आये थे.
छत्तीसगढ में इस साल मई में कांग्रेस के एक काफिले पर माओवादियों के हमले में अपनी जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक दल ने हाल में बेती का बयान दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि हमलावरों को शायद लगता था कि बेती एनआईए और पुलिस को क्षेत्र में उनकी गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा है.