श्रीनगर: भारत द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार नवाज शरीफ को दिए गए भारत आने के निमंत्रण की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि इस तरह के कदम से दोनों देशों के करीब आने और कश्मीर सहित दूसरे सभी मसले सुलझाने में मदद मिलेगी.
नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के इस केंद्रीय मंत्री ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नवाज शरीफ को दिया गया निमंत्रण स्वागत योग्य साहसिक कदम है.’’ उन्होंने हथियार संस्कृति को खारिज कर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने वाले पाकिस्तान के लोगों को बधाई दी है. जम्मू कश्मीर की सत्ताधारी नेश्नल कांफ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी भारत और पाकिस्तान के बीच पुल की तरह काम करती रहेगी.