इंदौर :मध्यप्रदेश भाजपा ने राहुल गांधी की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी ने राहुल गांधी द्वारा कल इंदौर में दिये गये विवादास्पद बयान के संबंध में शिकायत की है. राहुल ने भाजपा पर यह आरोप लगाया था कि वह मुजफ्फरनगर दंगों को भडकाने का आरोप लगाया था.
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के विकास के दावों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आज एक चुनावी रैली के दौरान सवाल उठाने पर नाराज सत्तारुढ़ दल ने पलटवार किया.
प्रदेश के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘राहुल और उनके सहयोगी सलाहकारों ने अपनी आंखों पर नकारात्मकता का ऐसा चश्मा चढ़ा रखा है कि उन्हें शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां दिखायी ही नहीं देतीं.’विजयवर्गीय ने कहा, ‘राहुल का भाषण लिखने वाले को मध्यप्रदेश के विकास के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. उसे यह पता नहीं है कि औद्योगिक और निवेश संबंधी गतिविधियों के मामले में इंदौर देश के शीर्ष 10 शहरों में शामिल है.’
इससे पहले, राहुल ने स्थानीय दशहरा मैदान पर कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन’ रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार अपने 10 साल के शासनकाल के दौरान इंदौर को देश का बड़ा वाणिज्यिक केंद्र बनाने में असफल रही है. यह काम भाजपा के बस की बात भी नहीं है.’