कोच्चि : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक कल से यहां संगठन प्रमुख मोहन भागवत की मौजूदगी में शुरु होगी.आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम तौर पर हम बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर विचार करते हैं और बैठक में आरएसएस के भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाई जाती है.’’
केरल में पहली बार हो रही संगठन की बैठक में सीमा सुरक्षा, विकास के नाम पर पर्यावरण हृस और इस्लाम में बढ़ते कट्टरपंथी तत्वों जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी तथा प्रस्ताव पारित किया जाएगा.