नयी दिल्ली: भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने आज दावा किया कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ही बने रहेंगे और विपक्ष के नेता बनने की उनकी संभावनाएं भी बहुत कम हैं.
मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव शर्मा ने कहा कि हर्षवर्धन भाजपा की इसी नाकाम टीम के सदस्य थे और वह विजय कुमार मल्होत्रा की तरह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर ही रह जाएंगे.