बेंगलूर : कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खचाखच भरे कांतिवीर स्टेडियम में एक 50 वर्षीय कांग्रेसी समर्थक की मौत हो गई.
मृतक की पहचान मंजप्पा के रुप में हुई है. मंजप्पा गेट संख्या सात के पास उस समय गिर पड़े थे जब वे समारोह में शामिल होने के बाद बाहर आ रहे थे. इस समारोह में कांग्रेस के लगभग पचास हजार समर्थक शामिल हुए थे.
मंजप्पा को पीने के लिए पानी दिया गया. सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद उन्हें तत्काल स्टेडियम के पीछे स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, ‘‘यह दिल का दौरा हो सकता है लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.’’