श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की सेना ने भारत को केरन सेक्टर में निर्माण कार्य करने से रोक दिया है. यहां आदर्श गांव प्रोजेक्ट के तहत निमार्ण कार्य चल रहा है. पाकिस्तान ने कहा, निमार्ण कार्य से 2003 में हुए सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है.
सूत्रों का कहना है कि पाक की धमकी के बाद स्थानीय प्रशासन ने निर्माण कार्य रोक दिया है. पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर निर्माण कार्य जारी रहा तो इसका जिम्मेदार भारत होगा. ये पहला मौका है जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य पर ऐतराज जताया है.
2003 में हुआ सीजफायर एक अलिखित समझौता है जिसके तहत इस बात पर सहमति बनी थी कि सीमा के पास किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होगा. पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग को देखते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.