नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के खुदरा बाजार में आज प्याज की कीमतों में उतार चढ़ाव बना रहा और कीमतें फिर से चढ़कर 80 रुपये प्रति किलो तक हो गई.प्याज की कीमत फिर से 75.80 रुपये प्रति किलो हो गई है जो पिछले सप्ताह के 60 रुपये किलो के स्तर से करीब 30 प्रतिशत अधिक है. बाजार सूत्रों ने प्याज कीमतों में तेजी का कारण उत्पादक क्षेत्रों विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से सीमित आपूर्ति को बताया.
सरकार के निर्यात को रोकने और आयात की अनुमति देने जैसे उपायों के बावजूद पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कीमतें 60 से 80 रुपये प्रति किग्रा के बीच बनी हुई है.आजादपुर मंडी के कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा, कीमतें इसलिए अधिक हैं क्योंकि कटाई के समय बेमौसम बरसात के कारण आपूर्ति धीमी पड़ गई है. बरसात ने प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में फसल को क्षतिग्रस्त किया है. उन्होंने कह कि आजादपुर में प्याज की थोक दरें 25.60 रुपये प्रति किग्रा हैं इसलिए खुदरा बाजारों में प्याज कीमतें अधिक होंगी.