14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक दिखा कर मंदिर में खजाने की खोज

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राजा राव राम बख्श सिंह के किले में ‘खजाने’ का सपना देखने वाले साधु के फतेहपुर में भी ऐसी ही सम्पदा होने के ख्वाब की बातें जगजाहिर होने के बीच कुछ लोगों ने मंदिर के चबूतरे को खोद डाला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के आदमपुर में गंगातट पर […]

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में राजा राव राम बख्श सिंह के किले में ‘खजाने’ का सपना देखने वाले साधु के फतेहपुर में भी ऐसी ही सम्पदा होने के ख्वाब की बातें जगजाहिर होने के बीच कुछ लोगों ने मंदिर के चबूतरे को खोद डाला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले के आदमपुर में गंगातट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के चबूतरे को कल रात कुछ अराजक तत्वों ने खोद दिया. यह वही जगह है जहां उन्नाव के किले में खजाना गड़े होने का सपना देखने वाले साधु शोभन सरकार ने सोना गडे होने की बात बतायी थी.

मंदिर की देखभाल करने वाले स्वामी मोहनदास ने बताया कि कल रात कुछ सशस्त्र लोगों ने मंदिर पहुंचकर उन्हें तमंचे से आतंकित किया और उन्हें मंदिर के अंदर बांधकर चबूतरे को खोद डाला.स्थानीय ग्रामीण जब सुबह जब मंदिर आये तो चबूतरे की जगह एक बड़ा गड्ढा देखकर पुलिस को सूचना दी. उनकी आशंका है कि अराजक तत्व अपने साथ सोना भी लूट ले गये हैं.

सूत्रों के अनुसार मलवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने मौके पर पहुंचकर गड्ढे को बंद करा दिया और जांच की बात कही.इस बीच, शोभन सरकार के शिष्य ओम ने फतेहपुर आकर जिला प्रशासन पर चबूतरे को खोदकर सोना निकलवा लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शोभन ने जब आदमपुर स्थित शिव मंदिर में भी सोना गड़े होने की बात बतायी थी तब जिला प्रशासन से उस स्थल की सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया था लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें