नयी दिल्ली : विकास के गुजरात मॉडल की आलोचना करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि राज्य की जनता पर प्रति व्यक्ति सबसे अधिक कर्ज का बोझ है.उन्होंने कहा कि वह लगातार 12 दिनों तक एक विषय पर मोदी के फर्जी आंकड़ों की पोल खोलकर दुनिया के सामने मोदी की हकीकत रखेंगे.
सिंह ने नरेंद्र मोदी की भी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने पूरे गुजरात को कर्ज में डुबो दिया है और वह प्रधानमंत्री बनने की महात्वाकांक्षा रखते हैं, ऐसे में वह पूरे देश के साथ भी वैसा ही करेंगे.
सिंह ने कहा कि गुजरात सबसे अधिक कर्ज देनदारी वाले राज्यों में से एक है. गुजरात में प्रति व्यक्ति कर्ज देश में सर्वाधिक है. इसका मतलब यह हुआ कि गुजरात का हर नागरिक सबसे अधिक कर्ज में डूबा है और आंकडे इस बात की पुष्टि करते हैं.
उन्होंने इससे पहले ट्विटर पर कहा कि विकास के गुजरात मॉडल को सार्वजनिक दायरे में लाया जाना चाहिए.एक अन्य ट्वीट में सिंह ने व्यंग्य किया, मोदी को यह कहने की हिम्मत है कि मैंने गुजरात का कर्ज उतार दिया, अब देश का कर्ज उतारना है. यह भी विकास के गुजरात माडेल का एक अन्य संकेतक है ?
मोदी के खिलाफ टिप्पणियों का प्रतिवाद करते हुए भाजपा ने कहा कि गुजरात में प्रति व्यक्ति कर्ज 23000 रुपये है जो राष्ट्रीय औसत 33000 रुपये से कम है.