रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों को मतदान से दूर रखने के लिए सक्रिय हो गये हैं और सुरक्षा बलों के मुताबिक नक्सली मतदान केंद्रों के करीब बारुदी सुरंग बिछा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के तत्काल बाद नक्सलियों ने भी चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर दिया है. मीडिया को भेजे बयान में नक्सलियों ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को जनविरोधी कहा है और जनता से चुनाव का बहिष्कार करने के लिए कहा है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद पुलिस दल को राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सतर्क कर दिया गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि राज्य के नारायणपुर और कोंडागांव क्षेत्र में नक्सली मतदान केंद्रों के करीब बारुदी सुरंग बिछा रहे हैं.