लखनऊ : दादरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद साक्षी महराज ने कहा कि दादरी कांड पर सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा जब ऐसी घटनाओं में किसी मुसलिम की मृत्यु हो जाती है तो उसे सरकार 20 लाख देती है जबकि, हिंदू मर जाये तो 20 हजार भी नहीं मिलता.
Ya keval tushtikaran ke aadhar pe chalegi.Muslim marega to 20 lakh diye jaynge aur Hindu marega to 20,000 bhi nhi diye jaenge:Sakshi Maharaj
— ANI (@ANI) October 4, 2015
बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बारे में बात करते हुए कहा कि "मुझे तो लगता है लालू यादव पागल हो गये है, पगला गये है. "गौरतलब है कि दादरी कांड पर राजनीति बयानबाजी तेज हो गयी है . विपक्ष ने भाजपा पर देश में संप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है वहीं भाजपा का आरोप है कि जान बूझकर दादरी कांड को तूल दिया जा रहा है.