फरीदाबादः हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज कांग्रेस तथा भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोलते हुये कहा कि इन दोनों ही पार्टियों में शामिल लोगों ने देश को मिलकर लूटा है.
केजरीवाल ने कहा कि कोयला, टू जी स्पेक्ट्रम घोटाला सहित अन्य क्षेत्रों में भी घोटाले हुये. केजरीवाल दिल्ली में आगामी दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. इस बैठक के दौरान चुनाव के लिये 21 लाख रुपये की राशि एकत्रित की गयी है. उन्होने कहा ‘‘यह लड़ाई मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने की नहीं है बल्कि हम व्यवस्था में परिवर्तन करना चाहते हैं. ’’ वर्ष 1977 में देश में व्यवस्था परिवर्तन का एक मौका आया था और आज फिर 36 साल के बाद देश में व्यवस्था को बदलने का मौका आया है.