रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 22 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 22 हजार 146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 21 हजार मुख्य मतदान केंद्र तथा 728 सहायक मतदान केंद्र हैं.
कुजूर ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में एक मतदान केंद्र में यदि मतदाताओं की संख्या 14 सौ से अधिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 12 सौ से अधिक होती है तब सहायक मतदान केंद्र बनाए जाते हैं.उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले में 108, बिलासपुर में 99, रायपुर में 81, बालोद जिले में 72, बेमेतरा में 56, जांजगीर चांपा में 48, कोरबा में 45, मुंगेली में 42, कांकेर में 37, महसमुंद में 25, धमतरी में 22, सुकमा में 16, सरगुजा में 14, बलरामपुर में 12, बलौदाबाजार में 11, बीजापुर में 11, जशपुर में नौ, सूरजपुर में आठ, रायगढ़ में छह, गरियाबंद में चार तथा बस्तर, राजनांदगांव और कबीरधाम जिले में दो-दो सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में जिन क्षेत्रों में निर्वाचन होना है वहां मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक निर्धारित किया गया है.