14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश पंडाल में लड़की को पीटने के मामले में दो महिला पुलिसकर्मी निलंबित

मुंबई: एक लडकी को गत 25 सितंबर को प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश पूजा पंडाल में कथित तौर पर पीटे जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने आज दो महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिससे लोगों में गुस्सा भडक उठा था. संयुक्त पुलिस आयुक्त […]

मुंबई: एक लडकी को गत 25 सितंबर को प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश पूजा पंडाल में कथित तौर पर पीटे जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने आज दो महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिससे लोगों में गुस्सा भडक उठा था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने कहा, ‘‘हां, घटना के संबंध में दो महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है.’ पुलिस उपायुक्त (अन्वेषण-10 मोहन दहीकर ने कहा कि जांच रिपोर्ट अभी सौंपी जानी बाकी है तथा मामले में और भी कर्मियों के निलंबन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
नंदिनी गोस्वामी नाम की लडकी ने आरोप लगाया है कि जब उसने गत शुक्रवार को पंडाल के वीवीआईपी गेट से घुसने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटा और थप्पड मारे.
उसने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों का यह दावा सही नहीं है कि यह वीडियो पुराना है. मैं मानसिक रुप से अस्वस्थ या अवसादग्रस्त भी नहीं हूं.’ उल्लेखनीय है कि यह वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद लोगों में गुस्सा भडक गया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह कहते हुए जांच का आदेश दिया था कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.
फडणवीस ने कहा था, ‘‘यह एक गंभीर मामला है. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. हमने पुलिस से 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. इन 48 घंटों में हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई दोषी पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह एक गंभीर घटना है और हम सुनिश्चित करेंगे कि दुर्व्यवहार का कोई भी दोषी बख्शा न जाए. ‘ पुलिस ने कल शाम कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह वीडियो पुराना प्रतीत होता है और यह घटना शुक्रवार को नहीं, बल्कि शायद उससे पहले हुई है.
मध्य मुंबई में लालबागचा राजा गणेश पंडाल में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु आते हैं, जो रविवार को संपन्न हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें