10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैलिन : समय से राहत कार्य से बची लोगों की जान

केंद्रपाड़ा (ओडिशा) : ओडिशा में चक्रवात फैलिन से निपटने की तैयारी और समय पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से कई लोगों की जान बच गई है. जंबू ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अरिंदम मंडल ने कहा कि तूफान ने यहां तट को प्रभावित नहीं किया लेकिन हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे […]

केंद्रपाड़ा (ओडिशा) : ओडिशा में चक्रवात फैलिन से निपटने की तैयारी और समय पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने से कई लोगों की जान बच गई है. जंबू ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अरिंदम मंडल ने कहा कि तूफान ने यहां तट को प्रभावित नहीं किया लेकिन हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी जिससे कई लोगों की मौत हो सकती थी.

मंडल ने कहा कि लोगों को आश्रय स्थलों, पंचायत इमारतों और अधिक उंचाई पर स्थित स्थानों पर सुरक्षित पहुंचाकर कई लोगों की जान बचा ली गई. जिला कलेक्टर निरंजन नायक ने कहा, समुद्र के निकट होने के कारण करीब 150 गांवों को बड़ा खतरा था. चक्रवात से पूर्व 11 अक्तूबर को तड़के 62,000 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

उन्होंने कहा, इनमें से कई लोग अपने आप ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए लेकिन कई ग्रामीण अपने घर छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे. हमारे प्रयासों का फल मिला और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें