11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी मुखर्जी सहित तीन की हिरासत अवधि सात तक बढी

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में हिरासत पर लिये गये तीनों आरोपियों की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गयी, इसलिए आज दोपहर बाद इन तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय को अदालत में पेशी हुई. कोर्ट ने इनकी हिरासत अवधि सात सितंबर तक बढ़ा दी है. पुलिस आज उनकी हिरासत बढ़ाने की […]

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड में हिरासत पर लिये गये तीनों आरोपियों की रिमांड अवधि आज समाप्त हो गयी, इसलिए आज दोपहर बाद इन तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और श्याम राय को अदालत में पेशी हुई. कोर्ट ने इनकी हिरासत अवधि सात सितंबर तक बढ़ा दी है.

पुलिस आज उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है. 14 दिनों की पुलिस हिरासत मिल सकती है जिनमें से 12 दिन खत्म हो चुके हैं. मुंबई पुलिस ने कहा कि शीना बोरा के प्रोफाइल के ‘डिजिटल सुपरइंपोजिशन’ का मिलान महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगल से मिली खोपड़ी से हो गया है. पुलिस ने कहा कि उसने मामले में स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को अब तक ‘क्लीन चिट’ नहीं दी है.

शीना बोरा के प्रोफाइल के ‘डिजिटल सुपरइंपोजिशन’ का मिलान रायगढ के पेन तहसील स्थित जंगल से मिली खोपड़ी से होना यह पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण है कि जो खोपड़ी मिली है वह पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना की ही है.
शीना की अप्रैल 2012 में हत्या करने और उसका शव रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने के आरोप में इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और उसके पूर्व चालक श्याम राय को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल शाम में कहा, ‘‘शीना के प्रोफाइल के डिजिटल सुपरइंपोजिशन का मिलान रायगढ़ के जंगल से मिली खोपड़ी से हो गया है.’ अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने अभी तक पीटर को कोई क्लीन चिट नहीं दी है.’
पीटर मुखर्जी हालांकि आरोपी नहीं हैं लेकिन उनसे कल लगातार तीसरे दिन शीना हत्या मामले में खार थाने में गहन पूछताछ की गयी. पुलिस पीटर और इंद्राणी के वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही है.पुलिस अधिकारी ने कहा कि शीना का शव रायगढ़ ले जाने के लिए इस्तेमाल की गयी कार बरामद कर ली गयी है और पता चला है कि उसका मालिक कोई तीसरा पक्ष था.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है कि इंद्राणी की कंपनी के एक कर्मचारी ने शीना की हत्या के बाद उसके नाम से ईमेल भेजे. मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, पीटर और अन्य से कल खार पुलिस थाने में दिन भर पूछताछ की गयी. इंद्राणी और संजीव की बेटी विधि कल पहली बार पुलिस थाने गयी और अपना बयान दर्ज कराने के बाद शाम में चली गयी. विधि को पीटर ने गोद लिया हुआ है. गुरुवार को पुलिस ने दावा किया था कि इंद्राणी ने शीना की हत्या की बात कबूल कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें