नयी दिल्ली : शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक लेने दिल्ली आ रही एक प्रधानाचार्य के साथ एक एक्सप्रेस ट्रेन में कथित तौर पर लूट-पाट की गई. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) दुम्बरे मिलिंद महादेव ने बताया कि पीडिता की पहचान 56 वर्षीय सुरेखा सक्सेना के तौर पर की गई है. वह ग्वालियर के एक केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य हैं. अपने भाई सुरेंद्र सक्सेना के साथ वह समता एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहीं थीं. उसी दौरान यह घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि अपनी शिकायत में सक्सेना ने बताया कि मथुरा से ट्रेन के रवाना होते वक्त एक चाय विक्रेता ने उन्हें कप साफ करने के लिए कागज देने की गुजारिश की. इसके बाद तुरंत ही उसने अपनी जेब से एक रासायनिक स्प्रे निकालकर उसके चेहरे पर छिड़क दिया. उसके भाई ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो विक्रेता उस पर चाय फेंककर वहां से फरार हो गया.