Advertisement
पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए हम हर वक्त लघु युद्ध के लिए तैयार : सेना प्रमुख
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि पाकिस्तान उकसावे के लिए अब नये तरीके इस्तेमाल कर रहा है, ताकि जम्मू कश्मीर के मुद्दों को तूल दिया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारे पडोसी द्वारा पश्चिमी सीमा पर युद्ध विराम के बार-बार के उल्लंघन को देखते हुए सचेत हैं लघु युद्ध […]
नयी दिल्ली : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि पाकिस्तान उकसावे के लिए अब नये तरीके इस्तेमाल कर रहा है, ताकि जम्मू कश्मीर के मुद्दों को तूल दिया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारे पडोसी द्वारा पश्चिमी सीमा पर युद्ध विराम के बार-बार के उल्लंघन को देखते हुए सचेत हैं लघु युद्ध के लिए हर वक्त तैयार हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान के रवैये के कारण हम आवश्यकता पडने पर किसी भी वक्त उच्च स्तरीय सैन्य अभियान चलाने के लिए तैयार हैं. वे आज एक कार्यक्रम में आज यहां बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सीमा पर गोलीबारी बढी है. जनरल सुहाग ने कहा कि अबतक इस साल 245 बार युद्ध विराम का उल्लंघन हो चुका है और केवल अगस्त महीने में 55 बार पाकिस्तान ने 2003 के युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पाक की ओर से की गयी गोलीबारी के कारण आरएस पुरा सेक्टर में दो महिलाओं की मौत हो गयी थी व 22 लोग घायल हो गये थे. इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर व बीएसएफ के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. पिछले दिनों पाकिस्तान द्वारा एनएसए लेवल की वार्ता में जबरन कश्मीर का मुद्दा शामिल किये जाने की जिद के कारण आखिरी समय में वार्ता टूट गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement