नयी दिल्ली : डायरेक्ट-टु-होम प्रसारण सेवा उपलब्ध कराने वाली टाटा स्काई ने आज एक नया एप्लिकेशन पेश किया जिसके तहत लोग मोबाइल फोन पर टीवी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. कंपनी ने कहा कि ‘हर जगह टीवी’ नाम के इस एप्लिकेशन के लिए मौजूदा ग्राहकों से प्रति माह 60 रुपये शुल्क लिया जाएगा. लोग अपने मोबाइल फोन पर शुरुआत में 50 से अधिक चैनल देख सकते हैं.
टाटा स्काई के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विक्रम मेहरा नेबताया, ‘‘ इस एप्लिकेशन को पेश करने का उद्देश्य ग्राहकों को घर से बाहर टीवी देखने का आनंद प्रदान करना है. इसके लिए उन्हें एक अच्छा 3जी मोबाइल कनेक्शन या वाई.फाई कनेक्टिविटी की जरुरत होगी.’’