लखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है.
यही कारण है कि इलाहाबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने इस बात का प्रस्ताव पारित कर दिया है कि प्रियंका को उत्तर प्रदेश के फूलपुर से टिकट दिया जाये. गौरतलब है कि पंडित नेहरु फूलपुर से ही लोकसभा चुनाव लडते थे. कल ऐसी खबरें आ रही थी कि कांग्रेस मोदी को टक्कर देने के लिए प्रियंका को पूरे देश में स्टार प्रचारक के रूप में उतारेगी.
हालांकि बाद में कांग्रेस की ओर से इस खबर का खंडन किया गया और यह स्पष्ट किया गया कि प्रियंका सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. इन दोनों सीटों से उनका खास लगाव इसलिए है क्योंकि रायबरेली से सोनिया गांधी और अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लडेंगे.