नयी दिल्ली : एक कैब चालक को 10 साल की एक लडकी से छेडखानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह उसे दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में स्कूल से घर पर छोडा करता था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय चालक शिव कुमार पिछले तीन महीने से लडकी को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो क्लिप दिखाया करता था. उन्होंने बताया कि कुमार ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह इस बारे में किसी को भी कुछ भी बताएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पडेगा.
इस घटना के बाद परिवार वाले सकते में हैं हलांकि छेडखानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला तब प्रकाश में आया जब डरी हुई लडकी ने कैब में जाने से मना कर दिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने लडकी के माता-पिता को बुलाया. लडकी ने तब अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. इसके बाद चालक को सोम विहार इलाके में उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.