11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद्रबाबू नायडू को अस्पताल से मिली छुट्टी

नयी दिल्ली : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह करीब एक हफ्ते से अनशन पर थे.अस्पताल से छुट्टी मिलते ही नायडू ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के तौर-तरीके को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सीमांध्र की जनता हैदराबाद के भविष्य को लेकर […]

नयी दिल्ली : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा)के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वह करीब एक हफ्ते से अनशन पर थे.अस्पताल से छुट्टी मिलते ही नायडू ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के तौर-तरीके को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सीमांध्र की जनता हैदराबाद के भविष्य को लेकर चिंतित है.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल से बाहर आते वक्त तेदेपा नेता ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश में प्रदर्शन जारी हैं. सीमांध्र के लोग शिक्षा, रोजगार, राजस्व के बंटवारे, जल संसाधन और हैदराबाद के भविष्य के प्रति चिंतित हैं.’’ अनशन के पांचवें दिन शुक्रवार को उन्हें जबरन इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अलग तेलंगाना के गठन के खिलाफ अनशन कर रहे थे. अस्पताल में कल उन्हें नसों के जरिए तरल पदार्थ का सेवन कराया गया था. नायडू ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के दो भागों में बंटवारे पर उसने ‘‘उचित प्रक्रिया’’ नहीं अपनायी.

तेदेपा प्रमुख ने कहा, ‘‘जिस तरह की विभाजन प्रक्रिया अपनायी गयी वह आपत्तिजनक है. वे किसी नियम-कायदे का पालन नहीं कर रहे.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘मैं कांग्रेस से पूछ रहा हूं. क्या वहां स्थानीय नेता नहीं हैं ? क्या वहां कोई राजनेता नहीं है ?’’तेदेपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, वीरप्पा मोइली और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे विभाजन के मुद्दे पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. इस बीच, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि नायडू को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी क्योंकि उनकी तबीयत ‘‘स्थिर’’ है और वह हैदराबाद जाना चाह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें