श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ पीडीपी ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस सप्ताहांत प्रस्तावित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता होनी चाहिए क्योंकि दोनों देशों के मध्य वैमनस्य से सबसे अधिक राज्य के लोग प्रभावित हुए हैं. पार्टी ने जोर दिया कि केवल बातचीत के जरिये ही समस्याओं का समधान निकाला जा सकता है.
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता महबूब बेग ने से कहा, यह पाकिस्तान को तय करना है कि अलगाववादियों से मिलना है या नही. ऐसी मुलाकातें (अलगाववादियों और पाकिस्तानी अधिकारियों की) पहले होती रही हैं. ऐसी मुलाकातें अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुई, मनमोहन सिंह के कार्यकाल में भी हुई. बेग ने कहा कि वाजपेयी सरकार के दौरान पाकिस्तान के साथ कश्मीर समेत सभी लंबित मामलों के समाधान के लिए वार्ता प्रक्रिया शुरू की गई थी.