मुंबई : पिछले दिनों मुंबई के कोलाबा में एक अमेरिकी महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक को कोलाबा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गोपाल वाल्मिकी है और वह कोलाबा का ही रहने वाला है. सोमवार को एक अमेरिकी महिला ने ट्वीट किया था कि कोलाबा में एक युवक ने उसे देख अश्लील हरकत की. उसने उस युवक का फोटो भी टैग किया था. देखते ही देखते वह ट्वीट वायरल हो गया. उल्लेखनीय है कि एक अमेरिकी महिला के सामने कोलाबा में सोमवार की सुबह एक युवक ने अश्लील हरकत की थी. इस हरकत को महिला ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस पर 2-3 लोग उनकी सहायता के लिए आए, लेकिन तब तक वह युवक भाग गया था.
Accused is from Kolaba, has been arrested, will be produced for remand: Vinay Gadgil (Senior police inspector) pic.twitter.com/uDAxB8QfT9
— ANI (@ANI) August 19, 2015
महिला ने घटना का जिक्र करते हुए आरोपी की फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर दी. महिला का ट्वीट मुख्यमंत्री कार्यालय ने देखा, फिर घटना को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) देवेन भारती को जांच का जिम्मा सौंपा. मुख्यमंत्री की तरफ से आदेश मिलते ही सोमवार को पुलिस हरकत में आ गई और दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्वीट करने वाली युवती का पता लगाया और उससे औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए मनाया.
सोमवार को ही कोलाबा पुलिस ने अश्लील हरकत वाले ट्वीट और महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी थी. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनय गोडगिल ने बताया कि काफी प्रयास के बाद आज वह युवक पुलिस की पकड़ में आ गया है. पुलिस उसे आज की कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग भी करेगी. युवक के खिलाफा मामला दर्ज कर लिया गया है.