देहरादून: जून की आपदा के आलोक में लंबे समय तक स्थगित रहने के बाद इसी माह के प्रारंभ में केदारनाथ यात्रा के बहाल होने से लेकर अबतक 239 श्रद्धालुओं ने मौसम में उतार-चढ़ाव के बावजूद केदारनाथ का दर्शन किया. राहत आयुक्त नितिन भदौरिया ने कहा कि इस पावन स्थल के आसपास के पर्वतों पर बर्फ की चादर बिछी है और निचले इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है, उसके बाद भी प्रतिदिन श्रद्धालु , कम ही संख्या में लेकिन, आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कल 20 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था. आज 25 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अजर्ना की. पांच अक्तूबर को यात्रा बहाल होने के बाद से अब तक 239 श्रद्धालु यहां आ चुके हैं. 16-17 जून को आकस्मिक बाढ़ आयी थी जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी और हजारों लोग गायब हो गए थे. उसके बाद यह यात्रा रोक दी गयी थी.