नयी दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने आज कहा कि बढ़ते चक्रवात फैलिन को देखते हुए उसने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 2000 कर्मियों को आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव कार्य के लिए तैनात किया है.
एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अभी तक लगभग 4.40 लाख लोगों को दोनों राज्यों के खतरे वाले क्षेत्रों से सुरक्षित जगह हटाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘1990 में आंध्रप्रदेश में आए तूफान के समय छह लाख लोगों को सुरक्षित जगह ले जाने के अभियान के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा बचाव अभियान है.’’
उन्होंने बताया कि तूफान से प्रभावित हो सकने वाले ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों से सभी लोगों को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि जो लोग हटने से इंकार कर रहे हैं उन्हें सुरक्षित जगह ले जाने के लिए अगर बल प्रयोग की आवश्यकता हो तो वह भी किया जाए. रेड्डी ने बताया कि 50 बचाव टीमें गठित की गई हैं. इन टीमों के लगभग 2000 कर्मियों को ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है.