मुंबई : तीस्ता सितलवाड़ को बंबई हाईकोर्ट ने आज अग्रिम जमानत देदी. उन्हें 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गयी है.
Teesta Setalvad gets anticipatory bail from Bombay High Court on a bail bond of Rs.20,000.
— ANI (@ANI) August 11, 2015
गौरतलब है कि तीस्ता सिलवाड़ और उनके पति जावेद पर चंदे के पैसों के गबन का आरोप है.इन्होंने यह चंदा गुजरात दंगा पीड़ितों से एकत्र किया था. इन्होंने संग्रहालय बनाने के नाम पर चंदा वसूला था, लेकिन उस रुपये को तीस्ता ने अन्य मद में खर्च किया. इनपर विदेशों से भी पैसा एकत्र करने का आरोप है.