संगरुर (पंजाब): संगरुर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान 65 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता की हुई मौत को लेकर पंजाब के मालवा क्षेत्र में राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्तियार सिंह के शव का आज कपियल गांव के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.मृतक के एक करीबी रिश्तेदार हरनेक सिंह ने भीषण गर्मी के बावजूद रैली स्थल पर पेयजल और वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने को उनकी मौत की वजह बताया है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल की रैली में दिए अपने संक्षिप्त भाषण में यहां पीजीआईएमईआर के सैटेलाइट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास स्थल पर पेयजल सुविधा की कमी पर अफसोस जताया था.
इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता की मृत्यु ने यहां राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल (शीअद) के राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढिंढसा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस का ‘आम आदमी’ की पार्टी होने का दावा एक ‘धोखा’ है.