हादसे के बाद रेलवे की ओर से दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं -05422503814, 62733
हेल्पलाइन नंबर
हरदाः 9752460088,वाराणसीः 9794845312, 0542 2504221,मुंबईः 022-5280005,भोपालः 07554061609 ,बीनाः 075802222 ,इटारसीः 0758422419200,पटना : 06122206967 & 83288
हरदा : मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें बीती रात पटरी से उतर गयीं जिसमें 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही इससे 35 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
Very sad incident,our office is gathering complete information frm Railway Board: Nitish Kumar on twin train accident pic.twitter.com/4Yt6Jr72wL
— ANI (@ANI) August 5, 2015
रेल हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हादसे से मुझे काफी दुख हुआ है. हम रेलवे बोर्ड से इस संबंध में पूरी जानकारी ले रहे हैं. हम यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाकर हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं.
UPDATE: Death toll of twin train derailment in MP reaches 28.
— ANI (@ANI) August 5, 2015
https://twitter.com/DDNewsLive/status/628762289936728064
He has announced ex-gratia of Rs 2 lakh to family of deceased,Rs 50000 to critically injured & Rs 25000 to injured:Anil Saxena (Railway,PRO)
— ANI (@ANI) August 5, 2015
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने जानकारी दी कि राहत बचाव कार्य लगभग खत्म हो चुका है. दोनों ट्रेनों की बची हुई बॉगियों को इटासी ले जाया गया है जहां से उन्हें गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे के शिकार लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है. रेल मंत्री ने मारे गये लोगों को 2 लाख जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों के लिए 50 हजार मुआवजे की घोषणा की है. वहीं जिन लोगों को मामूली चोट लगी है उन्हें 25 हजार रुपया मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा.
Two Railway helpline No.s have been issued- 05422503814, 62733: Faheem, Dy Station Supritendent on MP train accident pic.twitter.com/nZESx8UY58
— ANI (@ANI) August 5, 2015
मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11:45 बजे भोपाल से करीब 160 किलोमीटर दूर हरदा के पास पटरी से उतर गयी वहीं जनता एक्सप्रेस भी इसी समय पटरी से उतर गयी. रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के अनुसार, पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था. इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गये. लगभग उसी समय दूसरी पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गये.
हरदा के कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि खिडकिया और हरदा स्टेशन के पास माचक नदी पर घटना घटी.उन्होंने कहा कि दोनों ट्रेनों के कुछ डिब्बे और इंजन पानी में हैं. जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतरी गयी.
Rushing emergency medical & other relief personnel to spot. darkness,water creating hurdles but ordered all possible help. Trying our best
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं. अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है लेकिन हरसंभव मदद का आदेश दिया है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं.
Rail Admn & MP govt working together to rescue passengers of Kamyani express accident.Directed GM, DRM,RPF medical staff to rush.
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोडेंगे. उन्होंने कहा, रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को पहुंचने का निर्देश दिया है. रेलवे अधिकारी दो ट्रेनों के पटरी से उतरने की वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.