नयी दिल्ली : भारत का मानना है कि मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान के मुख्य जांचकर्ता द्वारा इस खुलासे से उसका रुख सही साबित हुआ कि मुंबई हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई तथा उसे उसी देश से छेडा गया और अभियान को कराची के ऑपरेशन रुम से निर्देशित किया गया था.
सरकारी सूत्रों ने कहा, हमने हमेशा जोर दिया है कि वर्ष 2008 आतंकी हमले की साजिश, धन मुहैया और अंजाम पाकिस्तान के लोगों द्वारा दिया गया. हमारा नजरिया यह भी है कि मुंबई मामले के 99 प्रतिशत सबूत पाकिस्तान में हैं.
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी अभियोजकों के पास घातक हमलों के साजिशकर्ताओं को पकडने के लिए पर्याप्त सबूत हैं और अगर वे इसका खुलासा करते तो मुंबई आतंकी हमला मामले का निष्कर्ष कुछ और होता. जकीउर रहमान लखवी सहित इसके लिए जिम्मेदार सभी लोग स्वतंत्र नहीं घूम रहे होते.
यह कडी प्रतिक्रिया इस मामले के मुख्य जांचकर्ता तारिक खोसा द्वारा किये गये खुलासों के बीच आई है. उन्होंने खुलासा किया है कि मुंबई हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और इसे उनके देश से छेड़ा गया तथा अभियान को कराची में ऑपरेशन रुम से निर्देशित किया गया था.